profilePicture

पूर्णिया विवि में छात्रों के लिए वीसी से मुलाकात की टाइमिंग पर आपत्ति

पूर्णिया विवि में कुलपति से मुलाकात का जो समय छात्रों के लिए निर्धारित किया गया है, उसपर आपत्ति जताते हुए सोमवार को विवि छात्र राजद ने विरोध प्रदर्शन किया.

By Abhishek Bhaskar | May 26, 2025 6:40 PM
पूर्णिया विवि में छात्रों के लिए वीसी से मुलाकात की टाइमिंग पर आपत्ति

छात्र राजद ने किया विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन पूर्णिया. पूर्णिया विवि में कुलपति से मुलाकात का जो समय छात्रों के लिए निर्धारित किया गया है, उसपर आपत्ति जताते हुए सोमवार को विवि छात्र राजद ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही विवि प्रशासन का पुतला दहन भी किया. इस संबंध में कुलानुशासक डॉ पटवारी यादव ने बताया कि छात्रों के लिए कुलपति से मुलाकात का समय प्रत्येक दिन दो बार निर्धारित है. दोपहर के बाद दो बार छात्रों को मिलने दिया जाता है. इसके बाद भी अगर छात्रों को दिक्कत हो रही है तो विवि प्रशासन के ध्यान में इस बिंदु को लाकर इस बारे में उचित निर्णय लिया जायेगा. इधर, पूर्णिया विवि के समक्ष बारिश के दौरान कपड़े उतार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र राजद के विवि अध्यक्ष पीयूष पुजारा, प्रधान महासचिव चाहत यादव, पूर्णिया कॉलेज अध्यक्ष विमल ऋषि ने कहा कि आए दिन छात्र परेशान होकर विश्वविद्यालय आते हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय ने कुलपति से मिलने की समयसीमा बांध दी है. खासकर शाम के समय दूरदराज से छात्रों को आकर कुलपति से मिलकर वापस लौटना बिल्कुल मुमकिन नहीं है. विवि अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने आरोप लगाया कि दूसरे बड़े विवि के नियमों को पूर्णिया विश्वविद्यालय थोपने का प्रयास कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि बड़े विवि की तरह पूर्णिया विवि ने छात्रावास की सुविधा नहीं दी है. कोई भी तकनीकी पेंच फंसने पर कॉलेज से सीधे विवि का रास्ता दिखा दिया जाता है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को कोसी-सीमांचल स्थित अपने घरों से विवि आना पड़ता है. विरोध प्रदर्शन के बाद छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन को अपनी मांग से अवगत कराया. इस अवसर पर छात्र राजद के प्रतीक राज, उज्ज्वल कुमार, आदित्य सिंह, गोपी तिवारी, रोशन कुमार, शाकिब आलम, असगर आलम, पारस कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version