Purnia News 25 मार्च को श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव पर निकलेगी भव्य निशान यात्रा

25 मार्च को

By Abhishek Bhaskar | March 22, 2025 5:38 PM

प्रतिनिधि, भवानीपुर. भवानीपुर मुख्य बाजार में प्रभु श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन 25 मार्च को आठवीं बार अग्रसेन भवन में आयोजित किया जायेगा. 25 मार्च की सुबह भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी. आयोजन को लेकर अभी से भवानीपुर बाजार भक्तिमय बना हुआ है. श्याम परिवार भवानीपुर इसकी तैयारी को लेकर जगह-जगह जागरूक कर रहे हैं . जय श्री श्याम के गगनभेदी नारों से समूचा शहर गुंजायमान हो रहा है. अहले सुबह आयोजन स्थल पर भव्य रूप से प्रभु श्रीश्याम की ज्योत जलाने एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम आरंभ किया जायेगा. अखंड ज्योत के साथ भगवान श्री श्याम के छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव के दौरान मुजफ्फरपुर के मनमोहन सोनी एवं राजीव सोनी के साथ अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति में श्री श्याम के रूप को दिखाएंगे. इस दौरान बाजार के सभी गली मोहल्लों में भगवा ध्वज फहरा दिया गया है. निशान यात्रा मुख्य यज्ञ स्थल श्री अग्रसेन भवन धर्मशाला से निकलकर नगर पंचायत के सभी मोहल्लों से गुजरते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच समाप्त की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है