डेंटल एसोसिएशन की नयी कमेटी गठित, डॉ. गोपेश बने अध्यक्ष

डॉ. गोपेश बने अध्यक्ष

By AKHILESH CHANDRA | December 30, 2025 5:56 PM

पूर्णिया. पूर्णिया इंडियन डेंटल एसोसिएशन ग्रेटर की आम सभा की बैठक हुई. बैठक में विगत वर्ष किये गए कार्यों की समीक्षा हुई और आने वाले नया साल के लिए कार्य समिति का गठन हुआ. इसमें एसोसिएशन ग्रेटर के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से डॉ. गोपेश भारद्वाज को मनोनीत किया गया. इसी तरह वाइस प्रेजिडेंट डॉ. विनीत कुमार, निर्भय कुमार, डॉ. हदी राजा, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉक्टर विजय कुमार यादव, असिस्टेंट सेक्रेटरी डॉ. विवेक विकास,कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार, एडिटर डॉ. बिपेश कुमार, सीडीई कन्वेनर डॉ. इंदु भूषण, सीडीएच कन्वेनर डॉ. शेखर सुमन, डॉ. आशीष रंजन, स्टेट रिप्रेजेंटेटिव डॉ. कुमार राजेश सिंह, डॉ. नयन कुमार, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. शिशिर कुमार, डॉ. कुणाल आनंद, डॉ. आरजू खनम, एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ. अनामिका रानी, डॉ. शिवप्रिया, डॉ. मो. मरघुब मंजीर, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. मो. शयान, डॉ. शुभम को पदभार दिया गया. बैठक में एसोसिएशन ग्रेटर पूर्णिया के अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर डॉक्टर गोपेश भारद्वाज ने सभी सदस्यों को इसके लिए साधुवाद दिया. सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूती के लिए संकल्प लिया. मौजूद सभी चिकित्सकों ने नई कमेटी में मनोनीत सभी सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है