आगजनी व तोड़फोड़ में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त धराया

थाना कांड संख्या 645/2023 के नामजद प्राथमिकी एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

By Abhishek Bhaskar | March 17, 2025 7:02 PM

श्रीनगर. थाना कांड संख्या 645/2023 के नामजद प्राथमिकी एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जगेली पंचायत अंतर्गत अमर मंडल चौक शांति नगर में जोर जबरदस्ती एक व्यक्ति के घर में आग लगा देने तथा जबरन घर मकान को तोड़-फोड़ कर जमीन दखल करने के मामले में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त था. पुलिस ने बताया कि इस कांड के तहत कुल आठ व्यक्ति नामजद प्राथमिकी अभियुक्त थे .इनमें कुछ ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया और कुछ को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस कांड के अंतिम नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मुकेश यादव जगेली पंचायत अंतर्गत झागुरवा गांव का निवासी को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है