सब जूनियर क्रिकेट लीग में एमएमएमसीसी 96 रनों से विजयी
पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ
पूर्णिया. पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे सब जूनियर लीग मुकाबले में एमएमएमसीसी ने गैलेक्सी को 96 रनों से हराया. एमएमएमसीसी सब जूनियर की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएमएमसीसी सब जूनियर ने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये. अंशु ने आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंद में टीम के लिए अपना शतक पूरा किया. जबकि आनंद ने 22 रनों का योगदान दिया. वहीं अतिरिक्त का योगदान 25 रनों का रहा. गैलेक्सी सब जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कोमल ने 2, भाग श्री और सचिन ने 1-1 विकेट लिए. दूसरी ओर जीत के लिए 173 रनों का पीछा करने उतरी गैलेक्सी सब जूनियर की टीम निर्धारित 21 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 76 रन ही बना सकी. एमएमएमसीसी सब जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ, महादेव और अर्पित ने 2-2 विकेट लिए अंशु, कृति और अंकित ने 1-1 विकेट लिया. निर्णायक की भूमिका में नसीम और मोनू थे जबकि स्कोरर की भूमिका सत्यम और शिवम ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
