मक्का व्यवसायी के बाइक की डिक्की से बदमाशों ने उड़ाये छह लाख

घटना शुक्रवार की दोपहर तीन बजे गुलाबबाग के गोंडा चौक के पास हुई

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 8:05 PM

पूर्णिया. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बैंक से रुपये निकासी कर घर पहुंचे मक्का व्यवसायी की डिक्की से छह लाख रुपये उड़ा लिये. यह घटना शुक्रवार की दोपहर तीन बजे गुलाबबाग के गोंडा चौक के पास हुई. घटना की सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस गोंडा चौक पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की है. पीड़ित व्यवसायी राजेश जायसवाल ने बताया कि वह सुनौली चौकी स्थित बैंक से छह लाख रुपये निकासी की और बाइक की डिक्की में रुपये रखकर गोंडा चौक के पास अपने घर पहुंचे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और उसकी बाइक की डिक्की तोड़कर सभी रुपये लेकर फरार हो गये. व्यवसायी ने बताया कि गोंडा चौक के पास वह रहकर मक्का का खरीद बिक्री का काम करता है. वह मूल रूप से नवगछिया का रहने वाला है. इधर, मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद बैंक और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाश मक्का व्यवसायी का बैंक से ही पीछा कर रहा था. इस घटना को अंजाम देने में कोई लाइनर भी हो सकता है. सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है कि इस घटना से एक दिन पूर्व बैंक से रुपये निकासी कर कप्तानपाड़ा पहुंचे एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये बदमाशों ने उड़ा लिये थे. फोटो. 24 पूर्णिया 21- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version