डबल इंजन की सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय उपेक्षित : दिलीप

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारी की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 6:40 PM

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारी की बैठक पूर्णिया. राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय नवरतनहाता में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आफताब अहमद ने की. बैठक में पूर्व विधायक प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार यादव, प्रदेश महासचिव सह श्रीनगर के प्रखंड प्रमुख मोहम्मद शाहनवाज आलम, जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने कहा केंद्र ओर राज्य में बैठी डबल इंजन की सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय सहित देश और राज्य के आम अवाम को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के दरिया में डुबोते जा रही है. देश के आजादी से लेकर आज तक अल्पसंख्यक समाज ने देश और राज्य को बचाने में अपने अहम् भूमिका निभायी है. जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में संगठन को पंचायत एवं बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आफताब अहमद ने कहा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मजबूती के साथ काम कर रही है. आगे और भी मजबूती के साथ हम लोग घर-घर जाकर जनसंपर्क करने का काम करेंगे. कार्यक्रम में सभी प्रखंड के अध्यक्ष पंचायत अध्यक्षों के अलावा मोहम्मद अजहरूद्दीन मोहम्मद मुस्तकीम आलम मोहम्मद आसिफ अंजुम राहि मोहम्मद नसीम मोहम्मद रजाक अब्दुल सलाम लतीफी मोहम्मद समद जमशेद आलम सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है