अबु बकर ने जिले में टॉप टेन में जगह बनाकर किया गौरवान्वित

मैट्रिक परीक्षा

By ARUN KUMAR | March 30, 2025 6:08 PM

डगरूआ. प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोढ़ैली के छात्र अबू बकर ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में जिले में दसवां स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल समेत पूरे डगरूआ प्रखंड एवं जिले का नाम रौशन किया है.उनकी सफलता से विद्यालय परिवार में शिक्षकों के बीच हर्ष का माहौल बना हुआ है.वहीं छात्र अबु बकर के जिले में टॉप टेन स्थान प्राप्त करने पर उन्हें विद्यालय की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि छात्र अबु बकर प्रखंड के चाकदह गांव निवासी अनवर आलम के पुत्र हैं,पिता अनवर आलम खेती किसानी का काम करते हैं.वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि अबु बकर ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 466 अंक के साथ 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.इनकी सफलता पर डगरुआ एवं पूरे शिक्षक समाज की ओर से ढेरों बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गई है.मौके पर अनिल कुमार,सत्येंद्र कुमार,हरिनंदन विश्वास,राहुल कुमार,पंकज कुमार, प्रमोद कुमार चौधरी,मोहम्मद आगाज, उन्नति गुप्ता,सुशील हेंब्रम, समन्वयक सीआरसी कुमारी पिंकी भारती,स्वीटी कुमारी, सत्यनारायण राम सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यालय छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है