पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे के लिए जिले के छह प्रखंड के 55 मौजा में होगा भूअर्जन
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे जिले के छह प्रखंडों बड़हरा कोठी, धमदाहा, कृत्यानंदनगर, कसबा, पूर्णिया पूर्व एवं डगरूआ के कुल 55 मौजा से गुजरेगी.
– भूअर्जन के लिए प्रशासनिक कवायद तेज, बैठक में डीएम ने दिये बिंदुवार निर्देश पूर्णिया. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे जिले के छह प्रखंडों बड़हरा कोठी, धमदाहा, कृत्यानंदनगर, कसबा, पूर्णिया पूर्व एवं डगरूआ के कुल 55 मौजा से गुजरेगी. पटना पूर्णिया-एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य योजना के क्रियान्वयन में संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य में लग जाने का निर्देश डीएम कुंदन कुमार ने दिया है. डीएम ने सभी संबंधित सीओ को निर्देशित किया कि जिन मौजा से होकर एक्सप्रेस वे गुजरेगी उसका सर्वे शीघ्र कर लें. उसके दर निर्धारण की कार्यवाही पहले ही कर लेना सुनिश्चित करें. मौजा के अंदर अर्जित होने वाले खेसरा की जानकारी तथा अर्जनाधीन खेसरा के वर्तमान स्वामी के आधार पर जमाबंदी का अद्यतनीकरण में तेजी लाने का निदेश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि संबंधित भूस्वामी को चिह्नित कर भूस्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत हेतु पूर्व से ही तैयारी सुनिश्चित करें. भूमि का वर्तमान किस्म निबंधन तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में निर्धारित करने का निर्देश दिया . डीएम ने निर्देश दिया कि अर्जनाधीन खेसरा का ड्रोन के माध्यम से सर्वे तथा स्टील फोटोग्राफी पहले ही कर लेना सुनिश्चित करें. डीएम ने अवर निबंधन अधिकारी से कहा कि जिस राजस्व मौजा के अंतर्गत भूमि का अर्जन किया जाना है, उसके एमवीआर को पहले ही अद्यतन करना सुनिश्चित करें. डीएम ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अधियाचना प्राप्त होने पर अधिसूचना का सत्यापन ससमय सुनिश्चित करें. नक्शा पर कटे सभी खेसरा का समावेशन अधियाचना में है अथवा नहीं. अर्जन क्षेत्र के खेसरा का समावेशन में किसी प्रकार की त्रुटि की स्थिति में परिमार्जन सुनिश्चित करें. अधियाचित रकबा एवं नक्शा पर का रकबा एक समान है. यदि किसी प्रकार की भिन्नता की स्थिति में त्रुटि का परिमार्जन सुनिश्चित करें. अर्जनाधीन खेसरा के जमाबंदी का अद्यतीकरण पूर्व में कर लें ताकि भुगतान के क्रम में विलंब नहीं हो. 3ए प्रकाशन अधियाचना प्राप्ति के उपरांत 15 दिनों में किए जाने हेतु पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित कर लें. अर्जनाधीन खेसरा पर अवस्थित संरचना का ससमय मूल्यांकन करना सुनिश्चित कर करेंगे. प्राक्कलन की सभी आवश्यक तैयारी एवं पीडी को ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता रवि राकेश, अपर समाहर्ता सीलिंग रामेश्वर राम ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता, जिला गोपनीय प्रभारी नीरज नारायण पांडेय समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. ————————– डीएम के अन्य निर्देश – प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार लगायेंगे पदाधिकारी – आपदा /अगलगी से पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर सहायता राशि का करें भुगतान – मुख्यमंत्री द्वारा पूर्णिया के विकास के लिए की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं – पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के कार्यों में तेजी लाने पर जोर – उच्च न्यायालय एवं जन शिकायतों के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तय समय-सीमा के अंदर करें निष्पादन – दाखिल खारिज ई- मापी एवं परिमार्जन के कार्यों का निर्धारित समय सीमा में करें निष्पादन – बरसात शुरू होने से पहले सभी आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं को करें पूर्ण – कसबा के महादलित टोला में सामुदायिक भवनों के लिए भूमि चयन कर शीघ्र प्रस्ताव दें सीओ – बायसी, धमदाहा, बनमनखी एवं भवानीपुर प्रखंड में लंबित आवेदनों को निष्पादित करें बीडीओ – डायरेक्टर, एनईपी सभी संबंधित प्रखंडों में जाकर लंबित आवेदनों की करेंगे जांच – प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता की शिकायत पर होगी प्राथमिकी दर्ज – पंचायत सरकार भवन के लिए डीसीएलआर धमदाहा अविलंब भेजें प्रस्ताव – गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी, स्कूल, पंचायत, अस्पताल में लगाये गये चापाकल रखें दुरुस्त फोटो. 17 पूर्णिया 35- डीएम कुंदन कुमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
