नशेड़ी पतियों के टॉर्चर से तंग आकर बिहार से दिल्ली भागी महिलाएं, रास्ते में पैसे खत्म हुए तो मुश्किल में घिरीं

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में दो महिलाएं अपने पति के प्रताड़ना से तंग आकर घर से भाग गयीं. ट्रेन से वो दिल्ली के लिए निकलीं लेकिन रास्ते में ही जब पैसे खत्म हो गए तो उन्हें पछतावा हुआ. पूर्णिया जंक्शन से पुलिस ने महिलाओं को बरामद किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 27, 2025 9:54 PM

Bihar News: पूर्णिया में नशेड़ी पतियों से तंग आकर दो महिलाओं ने अपने बच्चो संग घर छोड़ दिया. अमौर पुलिस ने बुधवार को दोनों महिला और बच्चों को पूर्णिया जंक्शन से सकुशल बरामद किया है. दोनों महिलाएं अमौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत झौवारी पंचायत के रामनगर गांव की बतायी गयीं, जो बीते 24 अगस्त को एक साथ बच्चों के साथ गायब हो गयी थीं.

क्या है मामला?

अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गायब हुई महिला के पति ने 26 अगस्त को अमौर थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया था. इसमें आधा दर्जन नामजद अभियुक्त बनाये गये. मामले में बताया कि 24 अगस्त को दिन के 1:30 बजे अचानक उसके घर से उसकी पत्नी, आठ माह और तीन साल की बेटी और उसकी बहन लापता हो गई थी. गांव में खोजबीन किया लेकिन उन सबका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका. घर में पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसमे किसी अज्ञात नंबर से तीन चार कॉल आया हुआ था. छानबीन करने पर इस अपहरण कांड में आधा दर्जन लोगों का नाम सामने आया है.

ALSO READ: यूपी के कानपुर से बिहार पहुंचता है कारतूस का खेप, मौत के सामान का ‘सेंटर प्वाइंट’ बना है यह जिला…

पूर्णिया जंक्शन से बरामद हुईं, खोला राज

थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस अपहरण कांड में गायब हुई दो महिला, एक किशोरी एवं दो मासूम बच्ची को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पूर्णिया जंक्शन से बरामद कर लिया है. बरामद महिला ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में कहा है कि उनके पति नशे के आदी हैं और आये दिन बिना किसी वजह के अमानवीय ढंग से मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं. इससे तंग आकर उनलोगों ने पति का घर छोड़ने तथा किसी बड़े शहर में जाकर मेहनत मजदूरी करके सकून से जीवन जीने का निर्णय लिया.

24 अगस्त को सीमांचल से दिल्ली निकलीं

बरामद महिलाओं ने पुलिस को बताया कि 24 अगस्त को दिन के 1:30 बजे वे सभी घर से निकल कर पूर्णिया जंक्शन पहुंचे .जहां से सीमांचल ट्रेन पकड़कर दिल्ली की ओर रवाना हो गये . उनके पास पैसे नहीं थे इसलिए बिना टिकट ही ट्रेन में बैठ गये . थोडे बहुत पैसे थे जो रास्ते में खाने पीने में खत्म हो गये .

रास्ते में पैसे खत्म हुए तो अलीगढ़ में उतरीं

अलीगढ़ पहुंचने पर उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलत कदम उठाया है . दिल्ली में उनका कहीं कोई ठौर ठिकाना नहीं है और न ही कोई सम्पर्क स्रोत है . पैसे भी खत्म हो चुके हैं. ऐसी स्थिति उन्हें गंभीर संकटों का सामना करना पड़ सकता है . इससे अच्छा है हम वापस लौट जाते हैं और अपने मायके में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर बसर करेंगे . वे सभी अलीगढ़ से ट्रेन पकड़ कर वापस पूर्णिया की ओर चल पड़ीं.

पूर्णिया लौट मायके को दी खबर तो पहुंची पुलिस

बुधवार को पूर्णिया जंक्शन पर उतरकर अपने आने की सूचना मायके वालों को दी. इस बीच सूचना पाकर अमौर थाने की महिला पुलिस उन्हें थाना ले आयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद महिलाओं को महिला पुलिस हिरासत में रखा गया है. कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा और आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जाएगी.