भटोत्तर गांव में करंट लगने से मजदूर की मौत

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | September 13, 2025 6:22 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के सुखसेना पश्चिम पंचायत के भटोत्तर गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक मजदूर की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृत मजदूर आशीष कुमार पिता सीताराम पासवान वार्ड संख्या 12 भटोत्तर गांव का निवासी था. करंट लगने के बाद मजदूर को सीएससी बड़हराकोठी लाया गया जहां चिकित्सक डॉ अजय कुमार ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया . जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूर भटोत्तर गांव में ही राजमिस्त्री के साथ मजदूरी कर रहा था.इसी दौरान बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट लग गया. युवावस्था में मजदूर की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है