काझी-रसाढ़ सड़क जर्जर, जलजमाव से समस्या हुई विकट

जलजमाव से समस्या हुई विकट

By ARUN KUMAR | May 7, 2025 5:35 PM

प्रतिनिधि,बनमनखी . अनुमंडल के काझी राजपूत टोला से ब्राह्मण टोला होते हुए हरमुढ़ी-रसाढ़ को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क विगत कई वर्षों से जर्जर है. बड़े-बड़े गिट्टी-रोड़े निकल आये हैं और बारिश होने पर जगह-जगह भारी जलजमाव होता है.जबकि छह माह पूर्व सड़क की मरम्मत की गई थी. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क का चौड़ीकरण किया जाये.इस मामले में काझी के ग्रामीण नित्यानंद झा, संजीव झा, नरेंद्र कुमार झा, मिथिलेश झा, अमरेन्द्र मिश्र, सत्यदेव झा, विलास राम, मंटू राम, विपीन राम, जगरनाथ मिश्र, महेंद्र झा, जनार्दन मिश्र, हीरालाल रजक, छेदी ऋषि, बद्री ऋषि झारी ऋषि आदि ने प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है