वार्ड सदस्य की बेटी काजल का बिहार पुलिस में हुआ चयन

अमौर

By Abhishek Bhaskar | May 14, 2025 5:47 PM

प्रतिनिधि, अमौर . अमौर प्रखंड के आमगाछी पंचायत के परतिया गांव वार्ड 12के वार्ड सदस्य अरुण विश्वास की बेटी काजल का बिहार पुलिस में चयन हुआ है.गांव के लोगों ने एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया काजल कुमारी ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव में ही हुई. मैट्रिक ,इंटर एवं स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह कंपीटीशन की तैयारी करने लगी. साथ ही जीविका में भी काम कर रही थी. बिहार पुलिस में उसका चयन हुआ. उसके पिता अरुण विश्वास ने बताया कि बचपन से वह पढ़ने में तेज थी. गरीबी ने पढ़ाई पर असर जरूर डाला, लेकिन उसकी हिम्मत पर कोई असर नहीं डाल सका . आज उसका परिणाम है कि वह बिहार पुलिस में सेवा करने जा रही है. वहीं काजल कुमारी ने अपने संदेश में छात्र छात्राओं से कहा कि प्रारंभिक तैयारी कुशाग्न मन से करें. सच्ची लगन और मेहनत से वह जो चाहेंगे वह जरूर हासिल करेंगे. वहीं उसके चयन पर पंचायत मुखिया मो सनव्वर आलम,सरपंच मो अनीस रहमान, समिति सदस्य प्रतिनिधि मो मंजूर आलम, अकबर ,सुनील कुमार साह आदि ने खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है