बुजुर्ग आदिवासी दंपती को दिलाया जायेगा इंसाफ : बब्बू
एक बुजुर्ग रिटायर शिक्षक सुपल मरांडी को हत्या के प्रयास मामले में सुनियोजित साजिश के तहत आरोपी बनाये जाने पर जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने निंदा की है.
पूर्णिया. मरंगा थाना क्षेत्र के सिमाना सहरा पंचायत संथाल टोला क्षेत्र के एक बुजुर्ग रिटायर शिक्षक सुपल मरांडी को हत्या के प्रयास मामले में सुनियोजित साजिश के तहत आरोपी बनाये जाने पर जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर इस बुजुर्ग को इंसाफ दिलाया जायेगा. रविवार को मंत्री लेशी सिंह के निवास स्थान पर आयोजित प्रेसवार्ता में श्री बब्बू ने कहा कि 76 वर्षीय अस्वस्थ सुपल मरांडी और इनकी पत्नी 75 वर्षीय हासी देवी पर आरोप है कि उसने राजेश यादव को घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी. सच्चाई यह है कि बुजुर्ग दंपती की हालत ऐसी नहीं है कि वह किसी को घर बुलाकर हत्या का प्रयास करे. मृतक राजेश यादव के भाई रूपेश यादव ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके भाई को गैस सिलिंडर खाली करने के लिए सुपल मरांडी ने अपने घर बुलाया. जहां एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर गैस भरने के दौरान सुपल मरांडी की पत्नी ने बाहर में चूल्हा जला दिया. इससे गैस में आग लग गयी. श्री बब्बू ने बताया कि जिसकी मृत्यु हुई है, उसके परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना है. लेकिन इसकी मौत की आड़ में हो रही राजनीति साजिश पूरी तरह गलत है. उन्होने कहा कि पुलिस ने दबाव में आकर बिना जांच के केस दर्ज कर दिया जो गलत है. जदयू नेता ने कहा कि इस घटना के बाद से लगातार कुछ बदमाश और दबंग किस्म के लोग इस बुजुर्ग आदिवासी दंपति को डराया-धमकाया जा रहा है. उससे डेढ़ बीघा जमीन या 15 लाख रुपये देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है. धमकी के डर से सुपाल मरांडी और उसकी पत्नी इधर-उधर भटक रही है. इसी क्रम में वह पिछले दिनों मंत्री लेसी सिंह के आवास पर पहुंची और इंसाफ की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि सोमवार को वे इस मामले को लेकर एसपी एवं डीआइजी से भी मिलकर उस दंपती को न्याय दिलाने का आग्रह करेंगे. श्री बब्बू ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है. हमलोग न किसी को फंसाते हैं और न बचाते हैं. बस न्याय के साथ कार्य करते हैं. उन्होंने आदिवासी समाज को भरोसा दिलाया की मंत्री लेशी सिंह के रहते किसी भी दलित-आदिवासी या समाज के किसी लोगों को डरा धमका कर कोई भी दबंग लोग या नेता परेशान नहीं कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
