आपके जरूरत के हिसाब से बनेगी योजनाएं इसलिये खुलकर बात करें : महापौर
आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन
शहर के वार्ड नंबर- 35 में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया. नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 35 में मुंशीबाड़ी चौक पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को आपका शहर, आपकी बात का आयोजन किया गया. इसमें महापौर, उप महापौर सहित जिले के वरीय पदाधिकारी, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मीगण, वार्ड पार्षद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद लखेंद्र साह सहित अधिकारियों का स्वागत बुके देकर एवं फूल माला पहनाकर किया. आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने वार्ड की समस्या से महापौर, जिला एवं नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया. महापौर विभा कुमारी द्वारा वार्ड में प्रक्रियाधीन योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में आये लोगों को दी गयी. उनके द्वारा वार्ड वासियों को जल्द ही वार्ड की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया. महापौर ने कहा कि आपके वार्ड में काफी योजनाएं प्रक्रियाधीन है, ऐसे में आप लोगों से आग्रह है कि काम में कहीं भी लापरवाही दिखाई दें तो इसकी सूचना तत्काल मुझे दें. काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरअसल, नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम नगर निगम पूर्णिया के नव विस्तारित वार्डों में चलाया जा रहा है. महापौर ने कहा कि आपलोग बेझिझक होकर हमसे अपनी जरूरत बतायें,पूरा नगर निगम परिवार आपके साथ है. उसके अनुसार ही विकास योजनाएं बनेगी और उसे नगर निगम की बैठक में पारित कर विभाग को भेजा जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, उप नगर आयुक्त जुल्फिकार अली प्यामी, वार्ड पार्षद लखेंद्र साह, राकेश राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, मनोज साह, आनंद लकड़ा, प्रधान सहायक उमेश यादव, टाऊन प्लानर ईश्वरचंद विद्यासागर, वार्ड पर्यवेक्षक अमित कुमार, दीपक मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
