विधायक ने की आठ जगहों पर उच्च क्षमता के ट्रांसफाॅर्मर लगाने की अनुशंसा
इन दिनों भीषण गर्मी और बिजली संकट को देखते हुए विधायक शंकर सिंह ने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए ठोस पहल की है.

भवानीपुर. इन दिनों भीषण गर्मी और बिजली संकट को देखते हुए विधायक शंकर सिंह ने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए ठोस पहल की है. विधायक ने उत्तर बिहार विद्युत आपूर्ति वृत्त, पूर्णिया के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के आठ स्थानों पर अधिक क्षमता वाले ट्रांसफाॅर्मर लगाने की अनुशंसा की है. उन्होंने कहा है कि इन क्षेत्रों में लगे कम क्षमता वाले ट्रांसफाॅर्मर अधिक लोड के कारण बार-बार जल जाते हैं, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है और आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. ट्रांसफॉर्मर क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव में शहीदगंज 63 केवीए के बदले 100 केवीए, सिनेमा हॉल के पास 100 केवीए के बदले 200 केवीए , मछली पट्टी में 200 केवीए के बदले 315 केवीए, बजरंगबली चौक पर 100 केवीए के बदले 200 केवीए, गुप्ता टेंट हाउस 100 केवीए के बदले 200 केवीए , दागा पट्टी 100 केवीए के बदले200 केवीए, बस स्टैंड चौराहा 63 केवीए के बदले 200 केवीए,सर्वोदय आश्रम200 केवीए के बदले 315 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है