पंचायत सरकार भवन निर्माण के कार्यों में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

पंचायत सरकार भवनों की अद्यतन प्रगति की हुई समीक्षा

By AKHILESH CHANDRA | December 17, 2025 6:06 PM

जिला में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की अद्यतन प्रगति की हुई समीक्षा

पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार पूर्णिया के निर्देशों के आलोक में जिले में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों के कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार ने की. बैठक में समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने सभी निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और जहां-जहां कार्य की गति अपेक्षाकृत धीमी पाई गई, वहां संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यदायी एजेंसियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत सरकार भवन ग्राम स्तर पर प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, अतः इनके निर्माण में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी. बैठक में जिला पदाधिकारी के निर्देशों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य पारदर्शिता, गुणवत्ता मानकों एवं निर्धारित तकनीकी मापदंडों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं. सामग्री की गुणवत्ता, कार्यस्थल पर नियमित पर्यवेक्षण तथा समयबद्ध निष्पादन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. साथ ही, आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए आने वाली बाधाओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया. यह निर्देश दिया गया कि तकनीकी सहायक एवं पंचायत सचिव नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, ताकि जिला स्तर पर सतत निगरानी बनी रहे. सभी संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने, लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा ग्राम पंचायतों को शीघ्र ही पंचायत सरकार भवन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया.

जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बैठक में आए सभी पदाधिकारियों से जिला प्रशासन की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करते हुए पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को प्राथमिकता देने का आह्वान किया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं सुलभ बनाया जा सके. बैठक में संबंधित प्रखंडों के पंचायत राज पदाधिकारी, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एलएईओ कार्य प्रमंडल-1 एवं 2 के सहायक अभियंता, ग्राम पंचायतों के मुखिया, तकनीकी सहायक तथा पंचायत सचिव उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करना एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है