गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | May 11, 2025 7:29 PM

प्रतिनिधि, भवानीपुर. भवानीपुर नगर पंचायत के यादव टोला वार्ड 3 में चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में डूबने से एक वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी. घटना रविवार की दोपहर की है. मृतक नवनीत कुमार यादव टोला निवासी राजकुमार यादव का पुत्र था. मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर घर के सभी लोग सोये हुए थे. इसी दौरान खेलते-खलते नवनीत कुमार चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में चला गया और वह गढ्ढे में जमा पानी में डूब गया. काफी देर बाद जब घर के लोग चापाकल के नजदीक पानी लाने गये तो नवनीत के शव को पानी में देखा . आनन-फानन में परिजनों के द्वारा बच्चे को पानी से निकालकर अस्पताल लाया गया , जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया . घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मृतक बच्चे के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया . वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी पाकर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद शांति देवी, पूर्व सरपंच मंटू यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी बिमल, समाजसेवी संतोष कुमार उर्फ संटू यादव सहित दर्जनों लोग मृतक बच्चे के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी . घटना के बाद से मृतक बच्चे के परिजनों में मातम छाया हुआ है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है