पूर्णिया एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए इंडिगो फ्लाइट की बुकिंग हो गई शुरू, जानें कितना होगा इसका किराया

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए इंडिगो की पहली उड़ान 17 सितंबर से शुरू होगी. इसके लिए बुकिंग 7 सितंबर से खुल गई है. यह सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी, उड़ान में 78 सीटें हैं और यात्रा समय लगभग 1 घंटा 10 मिनट है.

By Anshuman Parashar | September 8, 2025 10:10 PM

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की पहली उड़ान 17 सितंबर से कोलकाता के लिए शुरू होने जा रही है. सोमवार से इसकी बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 78 सीटों वाली यह उड़ान सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी.

उड़ान का समय और टिकट दर

इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, पूर्णिया से उड़ान दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और 3:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहीं, कोलकाता से 12:30 बजे उड़ान भरकर पूर्णिया 1:40 बजे पहुंचेगी. शुरुआती यात्रा भाड़ा 3,115 रुपये रखा गया है. यात्रियों के लिए यह सुविधा पूर्णिया-कोलकाता की दूरी मात्र एक घंटा 10 मिनट में पूरी करने का अवसर देगी.

स्टार एयर की अहमदाबाद सेवा

इंडिगो की उड़ानों के अलावा, देश की दूसरी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी स्टार एयर ने भी पूर्णिया से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. उद्घाटन उड़ान 15 सितंबर 2025 को निर्धारित की गई है, जबकि नियमित समय सारणी 29 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी. कंपनी ने वेबसाइट पर इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है और बुकिंग जल्द शुरू होगी.

प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

पूर्णिया एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन 15 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. उद्घाटन के दिन ही स्टार एयर की अहमदाबाद के लिए पहली उड़ान भरेगी. इस नए हवाई मार्ग से न सिर्फ पूर्णिया बल्कि आसपास के जिलों के यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलने की उम्मीद है.

नवीनतम हवाई कनेक्टिविटी

पूर्णिया एयरपोर्ट से इन नई उड़ानों के शुरू होने से क्षेत्र में हवाई यात्रा का नया युग शुरू होने जा रहा है. यात्री अब कम समय में कोलकाता और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे. यह कदम पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों के लिए पर्यटन और व्यापार के दृष्टिकोण से भी लाभकारी माना जा रहा है.

Also Read: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल