एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप में भारतीय महिला रग्बी टीम को कांस्य पदक
पूर्णिया के शुभम ने जताया हर्ष
टीम के बतौर तकनीकी पदाधिकारी रहे पूर्णिया के शुभम ने जताया हर्ष पूर्णिया. राजगीर में आयोजित एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप-2025 प्रतियोगिता में भारत की महिला रग्बी टीम ने बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत की इस महिला टीम में बिहार की चार बेटियां भी शामिल हैं, जिन्होंने राज्य का नाम पूरे देश में रोशन किया. इन बेटियों की सफलता पर पूर्णियां रग्बी फुटबॉल सचिव, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं तकनीकी पदाधिकारी शुभम आनंद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे राज्य और देश के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है. भारत की बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण टूर्नामेंट में भारत की एकमात्र हार उन्हीं टीमों के खिलाफ हुई जो फाइनल में पहुंची, चीन और हांगकांग. ये टीम के शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है. ये पहला अवसर है जब भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी की और पहली बार अंडर-20 महिला टीम ने अपने घर पर पदक जीता. मुख्य कोच कियानो फूरी के नेतृत्व में टीम ने कौशल, धैर्य और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों और उभरते प्रतिभाओं दोनों का योगदान रहा. बताते चले कि पूर्णिया निवासी शुभम आनंद इस एशियन रग्बी (अंडर-20) फुटबॉल चैंपियनशिप में तकनीकी पदाधिकारी रूप में अपना सेवा दे रहे थे. इसलिए भी पूर्णिया वासियों को इस जीत पर और गर्व महसूस हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
