प्राथमिकता व निर्धारित समय सीमा के अंदर मामलों का करें निष्पादन : डीएम
समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की.
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
पूर्णिया. समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. सबसे पहले उन्होंने विभागीय महत्वपूर्ण प्राप्त पत्रों के निष्पादन तथा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन प्रगति की विभागवार विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने मुख्यालय पटना से प्राप्त पत्रों के निष्पादन की अद्यतन प्रगति, प्रखंड स्तरीय आउटडोर खेल के निर्माण की प्रगति, आरटीपीएस, लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम, पंचायत सरकार भवन की प्रगति, न्यायालय, मानवाधिकार आयोग सहित पूर्णिया एयरपोर्ट से संबंधित मामले की विस्तृत समीक्षा की. इसके पश्चात उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मामलों का निष्पादन प्राथमिकता एवं निर्धारित समय सीमा के अंदर करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने तैयार हो चुके पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील बनाने एवं संबंधित कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से दर्ज कराने को कहा और क्रियाशील, निर्माणाधीन तथा लंबित पंचायत सरकार भवनों की सूची समर्पित करने का निर्देश पंचायत राज पदाधिकारी को दिया. वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को पंचायत सरकार भवन की नियमित स्थलीय जांच सुनिश्चित करने को कहा.खेल विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 11 से 13 दिसंबर तक राज्य स्तरीय विद्यालय साइकिल खेल प्रतियोगिता में लगभग 250 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. जिलाधिकारी ने आयोजित प्रतियोगिता को लेकर सुरक्षा सहित प्रतिभागियों के लिए सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता सीलिंग रामेश्वर राम, अपर समाहर्ता रवि राकेश, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयचंद यादव, गोपनीय प्रभारी राजकुमार गुप्ता तथा जिला स्तरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे, जबकि अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
