बिरंची मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में घटिया कंप्यूटर व बेंच-डेस्क देख बिफरे एसडीएम
धमदाहा एसडीएम अनुपम ने सोमवार को भवानीपुर प्रखंड के बड़हरी स्थित बिरंची मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.
भवानीपुर. धमदाहा एसडीएम अनुपम ने सोमवार को भवानीपुर प्रखंड के बड़हरी स्थित बिरंची मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय व्यवस्थाओं में कई गंभीर खामियां उजागर हुईं, जिन्हें देखकर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जतायी . निरीक्षण के समय एसडीएम ने पाया कि विद्यालय के लैब कक्ष में आपूर्ति किए गए कंप्यूटर और बेंच-डेस्क की गुणवत्ता बेहद खराब है. उपकरणों की निम्नस्तरीय आपूर्ति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जाएगी. साथ ही आपूर्ति करने वाले वेंडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा भी की जाएगी. एसडीएम अनुपम ने स्पष्ट रूप से कहा कि विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य और उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए शैक्षणिक माहौल में सुधार लाने का निर्देश दिया. औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्कूल की अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
