आशा से अवैध वसूली व दुर्व्यवहार, एसडीओ ने बैठायी जांच

अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | September 11, 2025 5:58 PM

धमदाहा. अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के प्रसव कक्ष में आशाकर्मियों से अवैध वसूली और दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर मोर्चा खोलते हुए आशाकर्मियों ने अनुमंडल पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. इस संबंध में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी ज्योति ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में जांच टीम गठित की जा रही है. रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई की जाएगी. इधर, आशा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक धर्मशाला में आपातकालीन बैठक भी की. आशा की प्रखंड अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि सरकारी अस्पताल में प्रसव एवं अन्य सेवा निःशुल्क दी जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में आशाकर्मियों से अवैध वसूली की जाती है. साथ ही प्रसव कक्ष में आशा के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. आशाकर्मियों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन को इस विषय की पूरी जानकारी है, इसके बाद भी वह मौन बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है