दो जून से इग्नू की सत्रांत परीक्षा, 31 मार्च तक जमा कर दें असाइनमेंट

31 मार्च तक जमा कर दें असाइनमेंट

By Abhishek Bhaskar | March 21, 2025 6:19 PM

पूर्णिया. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2025 की सत्रांत परीक्षा 02 जून से आरंभ होगी. दूरस्थ शिक्षा विशेषज्ञ व पूर्व डीन प्रो. गौरीकान्त झा ने बताया कि विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर बिना विलंब शुल्क के 20 अप्रैल, 2025 तक अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. छात्र-छात्राओं को यह ध्यान रखना चाहिये कि एसाइनमेंट जमा करने के पश्चात् ही उनके द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानी है. जिन परीक्षार्थियों ने अपना सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केंद्र पर अब तक जमा नहीं किया है, वे 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से अपना सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केंद्र पर जमा कर दें अन्यथा उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है