आवास सहायकों ने बीडीओ को दिया मांगपत्र

विभिन्न मागों को लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सहायक हड़ताल पर आज से रहेंगे.

By Abhishek Bhaskar | June 15, 2025 7:33 PM

कसबा. विभिन्न मागों को लेकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सहायक हड़ताल पर आज से रहेंगे. अपना मांग पत्र कसबा बीडीओ अरुण कुमार सरदार को सौंपा है. आवास सहायक अजय कुमार, मनोज कुमार आदि ने बताया कि मांगों को लेकर 16 जून से आंदोलन किया जायेगा. इधर, बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवास सहायक ने मांग पत्र सौंपा है. जिसे अग्रसारित कर वरीय अधिकारी को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है