अमौर भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन

अमौर प्रखंड भाजपा कार्यालय

By Abhishek Bhaskar | March 13, 2025 6:21 PM

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड भाजपा कार्यालय में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सौखी लाल कर्मकार की आगवानी में तथा मंडल अध्यक्ष उमेश विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह भारी संख्या में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बायसी विधानसभा के भाजपा नेता राजेश कुमार मेहता, अमौर विधानसभा के जय कुमार भगत, राजेश कुमार साह एव झालकेश्वर गुप्ता उपस्थित थे. समारोह में उपस्थित भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी. मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सौखी लाल कर्मकार ने होली की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए, होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ मनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा का प्रतीक है. इस त्योहार को हम सभी को शांति और शौहार्द्र के साथ मनाना चाहिए. इस मौके पर भाजपा नेता राजेश कुमार मेहता एवं राजेश कुमार साह सहित अन्य ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. इस दिन अपने पुराने दुश्मनी और ईर्ष्या को त्याग कर दुश्मन को भी गले लगाते है. होली देश का प्रमुख त्योहारों में एक है. आने वाले दिन लोगों में खुशियां भर कर लाए और तरक्की करें, यही शुभकामना है. उन्होंने क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण माहोल में होली का त्योहार सम्पन्न कराने में सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया. समारोह में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारती, उमेश कुमार, नरेश कुमार सिंह, श्याम लाल चौपाल, सुर्यनारायण सिंह, चंद्रदेव साह, पुरन मल चौहान, नाथु , मतीन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है