मीरगंज दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली भव्य कलशयात्रा

धमदाहा

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 5:50 PM

धमदाहा. मीरगंज दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर गुरुवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा की शुरुआत में दुर्गा मंदिर परिसर से निकलकर लिबरी कोशी से जल भरकर लाया गया जिसे दुर्गा मंदिर प्रांगण में होने वाले महायज्ञ के लिए रखा गया . इस संबंध में दुर्गा मंदिर कमिटी के सदस्यों में अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह , मुनचुन साह , नवीन कुमार , प्रभाकर कुमार ,अर्जुन कुमार , पूनम पंकज , नवल किशोर यादव, चंद्रशेखर साह , विनय सिंह, दशरथ साह , त्रिपुर विजय सिंह, कुमार वीरव्रत , प्रिंस ,सत्यम ,शिवम् ,धर्मवीर आदि ने बताया कि मीरगंज दुर्गा मंदिर में सामूहिक सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है . बनारस से लायी गयी प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर महायज्ञ की शुरुआत की जा रही है. बनारस के विद्वान पंडित विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार ,हवन ,पूजा अर्चना से यज्ञस्थल को सुशोभित करंगे. उन्होंने बताया कि नौ दिवसीय इस महायज्ञ में कलश यात्रा के साथ ही रामकथा का आयोजन किया जायेगा. 25 फरवरी को नगर भ्रमण व 26 फरवरी को महायज्ञ अनुष्ठान ,हवन आदि के साथ ही प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी.इस बीच नौ दिनों तक रामकथा का प्रवचन होगा. इस महायज्ञ में श्रीधाम वृंदावन की पूज्य रश्मि मिश्रा द्वारा नौ दिवसीय राम कथा 20 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगा. तो वही इस महायज्ञ में होने वाले रामकथा प्रवचन का मंत्री लेशी सिंह विधिवत उदघाटन करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है