पूर्णिया सिविल सोसायटी की बैठक में चार प्रस्ताव पारित

कार्यकारिणी की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 5:51 PM

पूर्णिया. स्थानीय काली स्थान मधुबनी स्थित सुदामा विद्या निकेतन के प्रांगण में पूर्णिया सिविल सोसायटी के कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए अरविन्द कुमार सिंह ने पूर्णिया सिविल सोसायटी का योग्य सदस्य बनाने एवं सोसायटी के मजबूतीकरण पर बल दिया. उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष के सुझाव का पुरजोर समर्थन किया. सोसायटी के महासचिव दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि सोसाइटी के निर्माण से लेकर आजतक सदस्यों द्वारा जो निर्णय लिया गया है, उसे हमलोग कार्यान्वयन करने में शत प्रतिशत सफल हुए हैं. फिर भी जिस उद्देश्य को लेकर सोसायटी का गठन किया गया है उसकी प्राप्ति हेतु अनेकों कार्य करने की आवश्यकता है. परिणाम स्वरूप सदस्यों को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है. बैठक में सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पारित किये गये. प्रथम विश्वविद्यालय में रोजगार उन्मुख विषय पर शिक्षा स्नातकोत्तर की पढ़ाई, यथा- एलएलएम, एमबीए, एमएड, एमसीए तथा अन्य विषयों से संबंधित स्नातकोत्तर की पढ़ाई जो अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है, को अविलंब प्रारंभ करने हेतु शीघ्र एक शिष्टमंडल कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपाने का निर्णय लिया. दूसरे और तीसरे प्रस्ताव के रुप में क्रमशः नल-जल योजना की असफलता तथा बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों का पूर्णिया प्रमंडल में रिक्ति के विरुद्ध पदस्थापन एवं चौथे प्रस्ताव के रूप में पूर्णिया में उच्च न्यायालय बेंच की स्थापना हेतु शीघ्र ज्ञापन राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में रत्न कुमार गुप्ता, एकेबोस, अजय कान्त झा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह,ब्रज मोहन झा एवं ओम प्रकाश सिंह आदि ने भी अपने-अपने सुझाव दिये. बैठक की कार्यवाही समाप्ति के पश्चात पूर्णिया सिविल सोसायटी के सक्रिय सदस्य स्व. देवानंद मंडल के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. स्व. मंडल बहुत ही आध्यात्मिक होने के साथ साथ शांत और शालीन व्यक्ति थे. शोकसभा में उपस्थित सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर ससम्मान श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है