अलग-अलग कांड के चार आरोपित गिरफ्तार

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | March 21, 2025 6:23 PM

भवानीपुर. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दलबल के साथ अलग-अलग जगह से फरार चल रहे चार अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल एवं सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार ने छापामारी कर फरार चल रहे चारों अभियुक्तों को घर से गिरफ्तार किया. न्यायालय के निर्देश के आलोक में लाठी पंचायत के रायपुरा निवासी 59 वर्षीय सुरेश ऋषि ,नगर पंचायत भवानीपुर वार्ड संख्या 3 के 26 वर्षीय इंद्रजीत कुमार एवं पासवान टोला निवासी 55 वर्षीय दीप नारायण पासवान ,लीला निवासी 59 वर्षीय विपिन यादव की गिरफ्तारी हुई है. विपिन यादव 302 का नामजद अभियुक्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है