जदयू की बैठक में विधानसभा चुनाव पर फोकस

विधानसभा बूथ कमेटी एवं सामाजिक समीकरण सूची को लेकर जदयू की एक बैठक रविवार को जदयू नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता के आवास पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Abhishek Bhaskar | April 20, 2025 6:36 PM

बनमनखी. विधानसभा बूथ कमेटी एवं सामाजिक समीकरण सूची को लेकर जदयू की एक बैठक रविवार को जदयू नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता के आवास पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रखंड के सभी 24 पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष उपस्थित हुए. बैठक में विधानसभा प्रभारी किशोर कुमार सिंह ने पंचायत अध्यक्षों से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बात की और चुनाव जीतने के टिप्स दिये. बैठक में मंच संचालन जदयू के प्रखंड प्रवक्ता अमोद सिंह ने किया. इस अवसर पर जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज पासवान, जदयू कार्यकर्ता लालो ऋषि, सदन कुमार, अमित कुमार मंडल, नवोदर पासवान, कमलेश साह, शेलेश कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है