भवानीपुर पुलिस ने अर्ध सैनिक बलों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | October 7, 2025 6:17 PM

भवानीपुर. रुपौली विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुअनि विकास कुमार, पुअनि पल्लवी कुमारी, पुअनि शैलेश कमार सिंह और पुअनि अजय प्रसाद के नेतृत्व में दो दर्जन अर्ध सैनिक बल और बिहार पुलिस के साथ थाना परिसर से फ्लैग निकला गया. फ्लैग मार्च बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय , बजरंगबली चौक, मध्य विद्यालय तेलियारी होते हुए तेलियारी गांव ,भवन देवी टोला दुर्गापुर चौक होते हुए थाना परिसर पहुंचा. भवानीपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को भयमुक्त वातावरण में रहने का संदेश दिया. साथ ही विश्वास दिलाया गया कि पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ है. किसी भी तरह की कोई परेशानी सामने आये तो उसकी अविलंब सूचना थाना को दें. पुलिस मौके पर पहुंचकर आपकी समस्याओं का समाधान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है