जनता का काम सुलभ व पारदर्शिता के साथ हो, यही प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए : पप्पू यादव
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को महानंदा सभागार में जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की एक अहम बैठक हुई.
दिशा की बैठक में सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के विकास पर दिये कड़े निर्देश, भ्रष्टाचार पर सख्त रुख
पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को महानंदा सभागार में जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की एक अहम बैठक हुई. बैठक का विधिवत शुभारंभ सांसद पप्पू यादव, कसबा विधायक नितेश कुमार, डीएम अंशुल कुमार सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान सांसद पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की और कई गंभीर मुद्दों पर अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिये. उन्होंने जमीन के म्यूटेशन में राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा की जा रही मनमानी पर अपनी नाराजगी जताई. कहा कि राजस्व विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के कॉल डिटेल्स उनके घर-दफ्तर के बाहर लगे सीसीटीवी की जांच होनी चाहिए. उन्होंने डीसीएलआर कोर्ट में किसी भी मामले का निबटारा 3 महीनों के अंदर करने और न्यायसंगत तरीके से सभी प्रक्रिया को अपनाने पर जोर दिया. सांसद पप्पू यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार और दलाल संस्कृति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जनता के काम सरलता और पारदर्शिता के साथ पूरे हो, यही प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए.खरीदी गयी सामग्रियों की होगी जांच
सांसद ने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में लगाये गये सभी सामग्रियों की खरीद और उपयोग की जांच करायी जायेगी. इसके साथ ही जिले में चल रही सभी आवास योजनाओं की भी जांच होगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा सके.
मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित हो
सांसद ने शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी चिंता जतायी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में कथित लूट और धांधली को गंभीरता से लेते हुए एडीएम के नेतृत्व में जांच कराने का आदेश दिया गया. आंगनबाड़ी सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सांसद ने कहा कि यदि गड़बड़ी पायी गयी तो कड़ी कार्रवाई होगी.
अब जिले में 22 घंटे बिजली आपूर्ति होगी
बिजली व्यवस्था को लेकर भी सांसद पप्पू यादव ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाये. उन्होंने कहा कि अब जिले में 22 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. इसके अलावा सभी प्रखंडों में पंचायत समिति की बैठकों में सभी विभागों के अधिकृत पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई तय की जायेगी.
नई सड़कों का होगा निर्माण
सड़क निर्माण और पंचायत भवनों को लेकर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना और मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत कई नई सड़कों का निर्माण होगा. वहीं निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की जांच करायी जाएगी, क्योंकि इनमें बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायतें मिली हैं.
नकली खाद-बीज पर लगेगी रोक
किसानों के हितों पर जोर देते हुए सांसद ने नकली खाद-बीज और अधिक दाम वसूलने पर सख्त रोक लगाने का निर्देश दिया. बड़े खाद व्यापारियों के गोदामों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, गलत पाए जाने पर लाइसेंस रद्द करने और केस दर्ज करने की बात कही गयी. प्लाई बोर्ड फैक्ट्रियों और यूरिया खाद के दुरुपयोग की भी जांच होगी.
अवैध नर्सिंग होम पर लगेगी नकेल
स्वास्थ्य क्षेत्र में सांसद ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम, फर्जी पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड केंद्रों को बंद कराया जाये. लंबे समय से एक ही जगह जमे प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का तबादला हो और सभी जांच घरों में फीस का बोर्ड लगाना अनिवार्य हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
