जलालगढ़ में आयोजित रोजगार मेला में 997 लोगों ने कराया निबंधन, 23 को मिला ऑफर लैटर
प्रखंड कार्यालय परिसर, जलालगढ़ में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.
जलालगढ़. प्रखंड कार्यालय परिसर, जलालगढ़ में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन जलालगढ़ प्रखंड के बीडीओ, प्रखंड अंचल पदाधिकारी, बीएओ तथा बीईओ, रोजगार प्रबंधक व प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया. मेला में कुल मिलाकर 16 कंपनियों ने भाग लिया. इनमें नवभारत फर्टिलाइजर, भारद्वाज सिक्योरिटीज, होप केयर,, एल एन जे स्किल्स एल आई सी, लार्सन एंड टुब्रो, के. एम सलूशन, आगा खान फाउंडेशन,टाटा मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के नाम महत्वपूर्ण हैं. सुबह 11 बजे से ही रोजगार मेला में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भीड़ उमड़ पडी. पुरुष व महिला के लिए बनाये गये अलग-अलग निबंधन केंद्र बनाये गये. इसमें निबंधन कराने वाली महिलाओं की कुल संख्या 520 रही, वहीं 477 पुरुषों ने रोजगार पाने के लिए अपना निबंधन कराया. स्वरोजगार के लिए 159 लोगों ने अपना निबंधन कराया. कुल मिलाकर 997 लोगों ने निबंधन कराकर रोजगार पाने में रुचि दिखाई. विभिन्न कंपनियों के द्वारा कुल मिलाकर 23 लोगों को मंच के माध्यम से ऑफर लेटर दिया गया, जबकि शेष लोगों को अगले चरण के साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन संबोधन में संचार प्रबंधक विधाता ने इस रोजगार मेला के आयोजन पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन बीडीओ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेला सीधे तौर पर आपको रोजगार से जोड़ने का एक माध्यम है. आप सभी इसका भरपूर लाभ उठायें. जो लोग स्वरोजगार के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं उनके लिए भी भारतीय स्टेट बैंक के अधीन संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पूर्णिया में विभिन्न विधाओं में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रोजगार शुरू करने के लिए आपको बैंक से ऋण की भी सुविधा मिलती है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड अंचल अधिकारी ने कहा कि जीविका का यह प्रयास बहुत सराहनीय है. आज के समय में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए जीविका का यह प्रयास युवाओं को एक नई दुनिया से परिचित करेगा. आप सभी अपनी आर्थिक यात्रा की शुरुआत यहां से कर सकते हैं. रोजगार प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पूर्णिया में संचालित प्रशिक्षण केंद्र में 50 से अधिक विधाओं जैसे गाय पालन, बकरी पालन, ब्यूटिशियन, सिलाई, पापड़ तथा आचार निर्माण आदि विषयों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. जो लोग स्वरोजगार करना चाहते हैं उनके लिए यह संस्थान पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है. जहां रहना, खाना, पीना सब निःशुल्क है. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में प्रखंड इकाई से प्रखंड परियोजना प्रबंधक संत कुमार, सामुदायिक समन्वयक ममता कुमारी, सुनीता कुमारी, खुशबू कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक पंकज कुमार सिंह, कार्यालय सहायक वंशिका साहा, लेखापाल कृष्णा कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
