बिस्किट खरीदने जा रहे पांच वर्षीय मासूम की सड़क हादसे में मौत

अपने घर के पास दुकान में बिस्किट खरीदने जा रहे पांच वर्षीय एक मासूम ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Abhishek Bhaskar | December 23, 2025 7:16 PM

जानकीनगर. अपने घर के पास दुकान में बिस्किट खरीदने जा रहे पांच वर्षीय एक मासूम ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मो आशिक जानकीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत गंगापुर पंचायत के फूटानी चौक निवासी मो रमजान का पुत्र था. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व उसके चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया तथा जानकीनगर थाना व चकमका ओपी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि पांच वर्षीय मासूम बच्चे की तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल पूर्णिया भेजा गया है व ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है