जुआ खेलने के आरोप में 11 लोग गिरफ्तार, 1.90 लाख रुपये के साथ प्लेईंग कार्ड बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर सहायक खजांची थाना की पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक लाख 90 हजार 900 रुपये नकद, प्लेईंग कार्ड समेत 10 मोबाइल जब्त किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों के 10 मोबाइल भी जब्त
पूर्णिया. गुप्त सूचना के आधार पर सहायक खजांची थाना की पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक लाख 90 हजार 900 रुपये नकद, प्लेईंग कार्ड समेत 10 मोबाइल जब्त किया गया. मामले में 11 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में शकील अहमद, साकिन लाइन बाजार आशियाना कॉलोनी, थाना सहायक खजांची, सूरज कुमार राम, साकिन मिर्जापुर, थाना के नगर, मनोज कुमार सिंह, साकिन बसंत विहार नेवालाल चौक ,थाना मंरगा, विष्णु देव पंडित, साकिन हरदा बाजार वार्ड 2, थाना मंरगा, शुभम कुमार भगत, साकिन पूर्णिया सिटी वार्ड 34, थाना सदर, मो खुशरुद्दीन, साकिन चिमनी बाजार, थाना सदर, मो इमरान, साकिन महबूब खान टोला, थाना सहायक खजांची, मो शाहबाज अंसारी, साकिन माधोपाड़ा आजाद नगर, थाना सहायक खजांची, वजी अख्तर, साकिन माधोपाड़ा दास टोला, थाना सहायक खजांची, चंदन मलिक, साकिन नया टोला बाड़ीहाट, थाना सहायक खजांची व मनोज दास उर्फ शिवाकर दास, साकिन माधोपाड़ा दासटोला, थाना सहायक खजांची शामिल है. थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी स्थित एक घर में छापेमारी की गयी, जहां 11 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
