सरसी में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग, पांच लोग हथियार के साथ धराये
जिले के सरसी थानाक्षेत्र अन्तर्गत कचहरी बलुआ पंचायत के वार्ड 16 में मंगलवार को मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी.
पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, दो बाइक व खोखा किया बरामद जानकीनगर. जिले के सरसी थानाक्षेत्र अन्तर्गत कचहरी बलुआ पंचायत के वार्ड 16 में मंगलवार को मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. देखते ही देखते एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गयी. हालांकि, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में एक पक्ष के पांच लोगों क्रमशः भरत कुमार, सुमन सौरभ, संक्रांत उर्फ मलिक झा, अंकित कुमार, अनन्त कुमार ठाकुर, कृष्णानंद झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही एक देसी कट्टा, दो बाइक व खोखा बरामद किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कचहरी बलुआ पंचायत के वार्ड 16 निवासी संतोष साह एवं कृष्णानंद झा के बीच छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया. पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद मारपीट हो गयी. इसी बीच एक पक्ष ने फायरिंग कर दिया. स्थानीय लोगों ने सरसी पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ बनमनखी शैलेश प्रीतम और सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. इधर, दूसरे पक्ष ने बताया कि सरसी थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
