नदी में डूबने से मछुआरे की मौत
बायसी
बायसी. थानाक्षेत्र के हरिनतोड़ पंचायत के माला गांव वार्ड नंबर 8 के मछुआरे की नदी में डूबने से मौत हो गई .जानकारी के अनुसार मृतक मोसाई महलदार (60) पिता घर्रू महलदार बीते दिन 2 बजे दिन में मछली मारने के लिए अपने घर से निकला था .जब वह अपने घर वापस नहीं आया तो उसके परिजन उसे खोजने निकले . घर से थोड़ी दूर मरिया धार के निकट उसका हांडी और जाल रखा हुआ मिला .घर वालों ने पानी में उतरकर उसे खोजना प्रारंभ किया ,तो पानी में दलदल के नीचे उसका शव मिला .परिजनों ने बताया कि वह मछली मारने के लिए पानी में उतरा था और दलदल में फंस जाने से उसकी मृत्यु हो गई .मृतक के परिजनों ने इसकी खबर अंचल और थाना में दी. मृतक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
