शिव महापुराण कथा का आयोजन 23 जनवरी से
सरस्वती पूजा के अवसर पर
पूर्णिया. शहर में सरस्वती पूजा के अवसर पर पहली बार सरस्वती पूजा का उल्लास दोगुना होने वाला है. मां सरस्वती की आराधना के साथ-साथ महादेव की महिमा का गुण अनपूर्णा रसोई की तरफ से 23 जनवरी से 01 फरवरी तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 17 जनवरी को कथा स्थल पर ध्वाजारोहण किया जाएगा. यह कथा पूरे 9 दिनों तक चलेगी. इसमें प्रतिदिन भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों और उनकी लीलाओं का वर्णन किया जाएगा. सरस्वती पूजा के अवसर पर कथा का प्रारंभ होना इसे और भी विशेष बना रहा है. कथा के दौरान रुद्राभिषेक, शिव-पार्वती विवाह प्रसंग और भव्य आरती का विशेष आकर्षण रहेगा. स्टूडेंट क्लब के राहुल पोद्दार का कहना है कि इस कथा का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक चेतना का विस्तार करना है. शिव महापुराण के श्रवण मात्र से मनुष्य के कष्ट दूर हो जाते हैं. पूर्णिया की इस पावन भूमि पर सरस्वती पूजा के समय यह आयोजन समस्त शहरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने बताया कि कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक गुरुदेव राजीव ठाकुर जी महाराज रहेगें जो अपनी सुमधुर वाणी से भक्तों को शिव भक्ति के सागर में सराबोर करेंगे. आयोजन को लेकर पंडाल निर्माण और अन्य तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसके तहत सुरक्षा और बैठने की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. शहर के विभिन्न हिस्सों में तोरण द्वार लगाए जा रहे हैं और पूरा वातावरण अभी से “हर-हर महादेव ” के जयघोष से गुंजायमान होने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
