डॉ प्रकाश प्रभात हुए सम्मानित

बायसी

By Abhishek Bhaskar | January 14, 2026 5:45 PM

बायसी . प्रखंड के आसजा मोवैया पंचायत के बांसबाड़ी गाव के शिक्षाविद सह समाजसेवी डॉक्टर प्रकाश प्रभात को राष्ट्रीय युवा दिवस प्रो-प्रोफ्स की ओर से सम्मानित किया गया .ज्ञात हो कि प्रोप्रोफ्स भारत का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है . जो क्विज,सर्वेक्षण,प्रशिक्षण आदि साझा करनेके लिए है. इसका मुख उद्देश्य ज्ञान का परीक्षण और सिखाना है. यह प्लेटफॉर्म खासकर शिक्षकों,प्रशिक्षकों,शिक्षार्थियों और व्यवसायियों के लिए है . इसी प्रोप्रोफ्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन क्विज में डॉ. प्रकाश प्रभात सौ प्रतिशत एफर्ट करने में सफल रहे , जिसके लिए उन्हें ई-सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है