इवीएम व वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच शुरू
विधानसभा चुनाव
पूर्णिया. इस साल होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त इवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) शुरू है. यह 21 मई तक चलगा. एलएफसी कार्य समाहरणालय परिसर स्थित वीवीपैट वेयर हाउस के एफएलसी हॉल में किया जा रहा है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 14 सदस्यीय अभियंताओं की टीम द्वारा एलएलसी कार्य संपादित किया जा रहा है. यह कार्य सामान्य दिनों के साथ-साथ अवकाश के दिनों में भी प्रातः 09.00 बजे पूर्वाह्न से 07.00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा. पूर्णिया जिलान्तर्गत कुल बीयू 4870, सीयू-3699 एवं वीवीपैट-4068 का प्रथम स्तरीय जांच किया जाना है. इवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच से तात्पर्य है कि सभी आम/उप निर्वाचन से पहले इवीएम एवं वीवीपैट का टेस्टिंग एवं चेकिंग संबंधित विनिर्माता कम्पनी के प्राधिकृत अभियंतओं के द्वारा किया जाता है. प्रथम स्तरीय जांच (एलएलसी) का सभी कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अधीक्षण एवं नियंत्रण में किया जाता है. एलएलसी के दौरान जो बीयू, सीयू एवं वीवीपैट एलएलसी ओके पाया जाता है, उसका प्रयोग निर्वाचन में किया जाता है एवं जो सही नहीं पाया जाता है उसे संबंधित विनिर्माता कम्पनी को सात दिनों के अंदर वापस भेजना होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
