महिला जिला पार्षद ने पंचायत सचिव पर करायी छेड़खानी की प्राथमिकी
भवानीपुर
भवानीपुर. जिला परिषद की महिला पार्षद ने रघुनाथपुर एवं बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के पंचायत सचिव गौतम कुमार राम पर छेड़खानी का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. इसमें बताया कि 11 मार्च को जब मैं पंचायत क्रयवार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एनओसी लेने प्रखंड पंचायती राज कार्यालय भवानीपुर गई तो उसी दौरान पंचायत सचिव ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इधर, पंचायत सचिव गौतम कुमार राम ने बताया कि उनपर लगाया गया आरोप निराधार व गलत है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के आवेदन पर कांड संख्या 67/25 दर्ज कर अनुसंधान की जिम्मेवारी अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल को दी गई है. अनुसंधान जारी है. अनुसंधान में जो तथ्य आएंगे, उसके अनुसार दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व पंचायत सचिव ने भी जिला परिषद सदस्य के पति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
