बेला रिकाबगंज गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट

केनगर थानाक्षेत्र के बेला रिकाबगंज गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई.

By Abhishek Bhaskar | April 21, 2025 7:51 PM

केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के बेला रिकाबगंज गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई. केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया घटना की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने वाले पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी. इधर, एक पक्ष के सिंटू कुमार ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि मैं रविवार की रात्रि करीब 11 बजे खाना खाने के लिए अपने कामत से घर आ रहा था. इसी दौरान एक एसयूवी कार से आये बैद्यनाथपुरी मधुबनी यादव टोला निवासी प्रणय भारती उर्फ छोटू यादव, नया टोला रिकाबगंज निवासी दिलखुश कुमार उर्फ सिट्टू यादव, सुमित कुमार उर्फ मोनू, नीरज कुमार ने मुझे गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा. ग्रामीणों ने आरोपियों के साथ आए मोटरसाइकिल पर सवार दिलखुश कुमार उर्फ सिट्टू एवं सुमीत कुमार उर्फ मोनू को पकड़ कर केनगर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के सुमित उर्फ मोनू का कहना है कि मेरे भाई दिलखुश का तिलक था तिलक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हम लोग पुराने घर पर आ रहे थे .उसी समय दूसरे पक्ष के लोगों ने हम दोनो भाई को पकड़ कर अपने घर के अन्दर ले जाकर बुरी तरह से मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है