599 कफ सीरप बरामदगी में पांचवां नामजद गिरफ्तार

थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 63- 2025 में 599 प्रतिबंधित कफ सीरप बरामदगी के नामजद पांचवें प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

By Abhishek Bhaskar | June 14, 2025 7:50 PM

श्रीनगर. थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 63- 2025 में 599 प्रतिबंधित कफ सीरप बरामदगी के नामजद पांचवें प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस कांड संख्या के चार नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को पहले ही जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कसबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेनेली पंचायत के वार्ड एक खाना घाट निवासी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मो अशरफ उर्फ मोहम्मद उस्मान को कसबा पुलिस के सहयोग पर बनेली बाजार से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है