बेझिझक होकर अपनी जरूरत बताएं, नगर निगम आपके साथ है : महापौर

नगर निगम आपके साथ है

By ARUN KUMAR | April 30, 2025 7:01 PM

वार्ड नंबर 24 के पंचायत भवन बजरंगबली स्थान में आपका शहर, आपकी बात का आयोजन पूर्णिया. नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में बुधवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 24 के पंचायत भवन बजरंगबली स्थान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महापौर, उप महापौर, उप नगर आयुक्त, वार्ड पार्षद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने महापौर विभा कुमारी, वार्ड पार्षद राखी कुशवाहा, उप महापौर पल्लवी गुप्ता सहित अधिकारियों का स्वागत बुके देकर किया. आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने वार्ड की समस्या से महापौर एवं नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया. महापौर विभा कुमारी द्वारा वार्ड में प्रक्रियाधीन योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी. उनके द्वारा वार्ड वासियों को जल्द ही वार्ड की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. समारोह में शामिल होने पहुंची महापौर विभा कुमारी ने वार्ड नंबर 24 के अमरूद बगान, शांति निकेतन में चल रहे नाला निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य में जुटे कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में मौजूद वार्डवासियों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि आपलोग बेझिझक होकर हमसे अपनी जरूरत बताएं, मैं और पूरा नगर निगम परिवार आपके साथ खड़े हैं. आप जिन जरूरतों को बताएंगे, उसके अनुसार ही विकास योजनाएं बनेगी और उसे नगर निगम की बैठक में पारित कर विभाग को भेजा जाएगा.यह कार्यक्रम नगर निगम के अन्य चिन्हित क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा. वहीं वार्ड पार्षद राखी कुशवाहा ने महापौर, उप महापौर सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त जुल्फीकार प्यामी, अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी आलोक राज, वार्ड पर्यवेक्षक नवीन कुमार, वार्ड पार्षद राखी कुशवाहा, स्वपन घोष, राकेश राय, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, प्रधान सहायक उमेश यादव, लोक स्वच्छता सहायक पदाधिकारी अंकिता भारद्वाज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुशवाहा, मनोज साह, बहादुर यादव, ललनेश सिंह, भोला चौधरी, संजू उरांव, चंदन भगत सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है