अपने वार्ड की जरूरत बेझिझक बतायें : महापौर
आपका शहर-आपकी बात कार्यक्रम
आपका शहर-आपकी बात कार्यक्रम पूर्णिया. नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 43 के अनुपनगर, बेलौरी स्कूल में आपका शहर-आपकी बात का आयोजन किया गया. स्थानीय लोगों ने महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद चांदनी देवी, सहित जिला एवं नगर निगम के अधिकारियों का स्वागत बुके देकर एवं फूल माला पहनाकर किया. आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम में पहुंचे वार्डवासियों की समस्या से महापौर एवं नगर निगम के अधिकारी अवगत हुए. कार्यक्रम में पहुंचे वार्ड वासियों ने जमीन, आवास, जल-नल सहित अन्य समस्याएं महापौर सहित अधिकारियों के समक्ष रखी. इसके समाधान का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम के दौरान महापौर विभा कुमारी द्वारा लोगों को वार्ड में प्रक्रियाधीन योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई. कार्यक्रम में मौजूद वार्डवासियों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि आप वार्डवासी हमलोगों से बेहतर जानते होंगे कि आपके वार्ड में किस चीज की आवश्यकता है. आपलोग बेझिझक होकर हमसे अपनी जरूरत बताएं, मैं और पूरा नगर निगम परिवार आपके साथ खड़े हैं. आप जिन जरूरतों को बताएंगे, उसके अनुसार ही विकास योजनाएं बनेगी और उसे नगर निगम की बैठक में पारित कर विभाग को भेजा जाएगा. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को भी लिया गया. वहीं वार्ड पार्षद चांदनी देवी ने कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में काफी विकासपरक कार्य किए गए हैं जबकि कई योजनाएं प्रक्रियाधीन भी है. इस कार्यक्रम से अब हमलोगों के वार्ड की समस्या उभरकर सामने आएगी तथा विकास कार्यों को और रफ्तार मिलेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पर्यवेक्षक अर्जुन प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद चांदनी देवी, उर्मिला देवी, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, शंकर यादव, बहादुर यादव, दीपक मंडल, पप्पू मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
