भागलपुर में पीएम मोदी को सुनने जायेंगे पूर्णिया के किसान

24 फरवरी को प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 5:57 PM

पूर्णिया. आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन को लेकर पूर्णिया विधान सभा अंतर्गत गुलाबबाग, ततमा टोला, मधुबनी, महेन्द्रपुर तथा रानीपतरा में नगर एवं ग्रामीण मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पानो देवी, मनोज गोश्वामी, पवन सहनी, गोपाल सिन्हा, मनोज सिंह ने की. बैठक में प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन मौजूद थे. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कहा कि भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में पूर्णिया से हजारों की संख्या में बूथ तक के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी जी को सुनने जायेंगे .विधायक ने कहा इस दिन प्रधानमंत्री देश के लगभग बारह करोड़ किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 19 वीं क़िस्त की राशि जारी करेंगे. इस योजना से बिहार के 83 लाख किसान परिवार तथा पूर्णिया के लगभग दो लाख से ज्यादा किसान लाभान्वित है. किसानों का कल्याण उनकी खुशहाली एवं समृद्धि प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता रही है. विधायक श्री खेमका ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. पूर्णिया विकास पथ पर अग्रसर है तथा आनेवाले समय में पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है