सेवानिवृति पर उपकुलसचिव को दी विदाई
प्रो मनोज कुमार
पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय में उपकुलसचिव शैक्षणिक प्रो. मनोज कुमार के सेवानिवृत होने पर उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. इस विदाई समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने की. इस मौके पर कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा, कुलसचिव प्रो.अनंत प्रसाद गुप्ता , पूर्व डीन प्रो. चंद्रकांत यादव, विवि कर्मी सियाशरण भारती ने अपने विचार रखे. हिंदी विभाग की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. वंदना भारती ने मंच संचालन किया. इस मौके पर कुलानुशासक प्रो.पटवारी यादव, विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह , प्रो. धनंजय यादव, प्रो विनय कुमार पांडे, प्रो. एस के सुमन , डॉ.मनीष कुमार सिंह , डॉ. मनीष कुमार , डॉ सुमन सागर, प्रो नवनीत, प्रो प्रकाश रंजन दीन, विवि कर्मी रामकुमार, अनुज कुमार, तहसीन, रोहित कुमार पटेल, कुंदन कुमार, मिंटू कुमार, अनीश आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
