ललन सर्राफ को सदन का उपनेता बनाये जाने पर जतायी खुशी

जनता दल यूनाइटेड

By AKHILESH CHANDRA | December 20, 2025 5:53 PM

पूर्णिया. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता ललन सर्राफ को सदन का उपनेता बनाए जाने पर पूर्णिया जनता दल यूनाइटेड परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. जनता दल यूनाइटेड के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजेश केसरी ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का आभार जताया और कहा कि उन्होंने ईमानदार,कर्मठ और वरिष्ठ नेता को सदन का उपनेता बनाया है. इनके उपनेता बनने से वैश्य समाज में जदयू और मजबूत बनेगा. सीमांचल क्षेत्र में वे काफी लोकप्रिय हैं. बधाई देने में जेडीयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव राजेश केशरी, उपाध्यक्ष डॉ गौरव, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश साह, अध्यक्ष दीपक अग्रवाल नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार, विजय सिन्हा, शंकर तंबोली, अशोक साह, निर्मल साह, रूपम कुमारी, हेमंती देवी, मंजू देवी आदि शामिल है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है