बैद्यनाथ उच्च विद्यालय चम्पानगर का उम्दा प्रदर्शन

बैद्यनाथ उच्च विद्यालय

By Abhishek Bhaskar | March 26, 2025 7:04 PM

केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के प्लस टू उच्चतर माध्यमिक बैद्यनाथ उच्च विद्यालय चम्पानगर के छात्र-छात्राओं ने बिहार दिवस पर खेल कूद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान लाया. मंत्री लेशी सिंह तथा जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया. वही जिला टापर टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पटना भेज दिया गया. बालक-बालिका कबड्डी अंडर-17 और अंडर-19 एवं जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आया है. विद्यालय की प्रधानाध्यापक आशा शरण ने इस जीत का श्रेय शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार को दिया है. बताया कि शारीरिक शिक्षक को भी मंत्री लेशी सिंह एवं जिला पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र तथा मेडल दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है