अमौर. भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से शनिवार को अमौर प्रखंड मुख्यालय में ग्रामोद्योग समन्वय एकदिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास समूहों के माध्यम से आर्थिक उन्नति लाना और स्थानीय लोगों को सशक्त बनाना है. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजा राम पंडित, मुखिया मो नियाज़ अहमद, इकबाल खान उर्फ लाल खान, मो सनव्वर आलम, मो मुख्तार अहमद,मो शाहबुद्दीन आलम सहित अन्य उपस्थित रहे. अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की .अंग वस्त्र और तिरंगा देकर सम्मान किया.जनसमूह से सरकार की इन लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. खादी ग्रामोद्योग आयोग के एकाउंट ऑफिसर गोपाल कुमार सिंह , बीडीओ राजा राम पंडित एवं कनिष्ठ कार्यकारी अरविंद पंडित ने तकनीकी सत्र में योजनाओं की विस्तार से जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.इस योजना के तहत कुल परियोजना लागत पर सरकार द्वारा 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. ऋण के साथ-साथ लाभार्थियों को उचित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वे अपने व्यवसाय को कुशलतापूर्वक चला सकें. वही कहा कि 18 वर्ष से 55 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकता है.इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें मुख्य रूप से वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण परिवेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और पलायन पर रोक लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
